सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही माउंट आबू में अस्थाई कर्मचारियों ने तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अस्थाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हितेश परिहार और उपाध्यक्ष योगेश आदिवाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे से मुलाकात की।कर्मचारियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से उन्हें घरेलू जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राशन खरीदने से लेकर बच्चों की स्कूल फीस जमा करने तक में परेशानी हो रही है। इससे पहले कर्मचारियों ने तीन दिन तक हड़ताल भी की थी। उन्होंने मांग की है कि हर महीने की 10 तारीख तक उनका वेतन जारी किया जाए।
10 तारीख तक उनका वेतन जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। एसडीएम सालुंखे ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनके बकाया वेतन का भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाएगा। इस अवसर पर संजय गोगले, शोभा, पूर्व पार्षद जसोदा अरोड़ा, सीता, सनी भाई, किशोर राणा, शंकर राणा, अमित, अश्विन, दलपत, विकास, हरी सहित अन्य अस्थाई कर्मचारी मौजूद थे। बागवानी, चौकीदारी और सफाई कर्मचारियों की यह मांग लंबे समय से लंबित चली आ रही है।