बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क,खबर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से है। बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाने की पुलिस फिलहाल केस की जांच कर रही है। जिस युवक की मौत हुई है वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है और उस पर वहां कोतवाली थाने में केस दर्ज है। वह ड्रग्स तस्कर था और गुजरात पुलिस से बचकर भाग रहा था। राजस्थान की सीमा में घुसने के बाद उसने बांसवाड़ा जिले में एक पिकअप चालक से लिफ्ट ली थी। लेकिन चलती पिकअप में ही उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी जान चली गई। फिलहाल उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि प्रतापगढ़ के अखेपुर इलाके का रहने वाल रब नवाज काफी समय से ड्रग्स तस्करी कर रहा था। उस पर ज्यादा केस गुजरात में चल रहे थे। इसके अलावा एमपी के भी कई थानों का वह वांटेड था। बात राजस्थान की करें तो यहां प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली थाना इलाके में उस पर एक केस दर्ज था। सारे केस ड्रग्स तस्करी के चल रहे थे। बताया जा रहा है कि गुजरात की एसटीएफ उसे तलाश कर रही थी।
इस बीच मंगलवार शाम को एक घटनाक्रम गुजरात में हुआ। गुजरात के झालोद में रब नवाज की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई] जिसमें उसका साथी आबिद खान भी मौजूद था। झालोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आबिद खान को हिरासत में ले लियाए लेकिन रब नवाज किसी तरह बचकर भाग निकला। उसने बांसवाड़ा की ओर जा रही एक पिकअप वैन से लिफ्ट ली, लेकिन भागते भागते उसकी किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया। पपीता से भरी हुई पिकअप में वह अपने परिवार से फोन पर बात कर रहा था, लेकिन इस बीच उसके दिल का दौरा पड़ा और उसकी जान चली गई। पिकअप चालक पिकअप को लेकर सीधे थाने आया और लाश पुलिस के हवाले कर दी।पुलिस ने बताया कि रब नवाज का मादक पदार्थ तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क था, जो राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात तक फैला हुआ था। पुलिस को शक है कि वह कई बड़े तस्करों से जुड़ा हुआ था और ड्रग्स सप्लाई का संगठित गिरोह चला रहा था। पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है। जिससे कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।