---Advertisement---

Rajasthan News: दामाद ने चाकू मारकर कर डाली मामा ससुर की हत्या, बचाव करने आई मामी सास भी घायल

---Advertisement---

केशवरायपाटन। बूंदी जिले के केशवरायपाटन स्थित कच्ची बस्ती में सुबह पारिवारिक कलह के चलते दामाद ने मामा ससुर की चाकू मारकर हत्या कर दी। दामाद ने मामा ससुर और मामी सास दोनों को चाकू मारे। मामा ससुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामी सास का कोटा के एमबीबीएस हॉस्पिटल में इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। आरोपी की पत्नी सबीना गत 4 महीनों से केशवरायपाटन मामा-मामी के पास रह रही थी और ससुराल नहीं जाना चाहती थी। मृतक कल्लू खान के छोटे भाई जहीर ने बताया कि उसके भाई कल्लू और उनकी वाइफ शहजहां दोनों घर पर अकेले थे। सुबह दामाद शहजाद निवासी किशनगंज, अजमेर बिना बताए आया और अपनी सबीना के लिए पूछ रहा था। उसकी पत्नी सबीना वहां पर नहीं थी। वह कोटा में थी। वहां पर शहजाद ने अपने मामा ससुर कल्लू खान पर ताबड़तोड़ 6-7 चाकू मारे, बीच बचाव में मामी सास  शहजहां को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान कल्लू खान की मौत हो गई और मामी सास शहजहां घायल है।  

मामा के पास रह रही थी पत्नी
केशवराय पाटन थाने के एएसआई नंद सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे लड़ाई झगड़ा होने की सूचना मिली। शहनाज ने बयान के दौरान बताया कि सुबह 4 बजे उसके पति कल्लू खान के चिल्लाने की आवाज आई, जैसे ही बाहर आई वहां सबीना का पति शहजाद कल्लू पर चाकू से हमला कर रहा था। जिसे देख बीज बचाव करने गई शहजहां के भी चाकू लग गए। शहजाद अपनी पत्नी सबीना से मारपीट करता था। इसीलिए उस से परेशान होकर यह अपने मामा मामी के पास आ गई थी। पिछले चार महीनों से यही रह रही थी। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader