दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा में पुलिस अधीक्षक (SP) रंजीता शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) लोकेश सोनवाल का ट्रांसफर होने पर सोमवार को पुलिस स्टाफ ने अनूठे अंदाज में विदाई दी। विदाई समारोह में एसपी को फूलों से सजी ओपन जीप और एएसपी को बग्गी में बैठाया गया।इसके बाद ढोल-नगाड़ों के साथ आगरा रोड से होते हुए SP ऑफिस तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान अधिकारी और पुलिसकर्मी जमकर नाचे। करीब 3 किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह लोगों ने माला और साफा पहनाकर अधिकारियों को विदाई दी।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
पत्नी की जगह पति को मिली कमान
राज्य सरकार ने 2 दिन पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट में दौसा एसपी रंजीता शर्मा को जयपुर पुलिस मुख्यालय में एसपी और एएसपी लोकेश सोनवाल को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) एसपी लगाया है।रंजीता शर्मा का एक साल में ही दौसा से ट्रांसफर हो गया है। उन्होंने 21 फरवरी 2024 को यहां जॉइन किया था। दौसा में रंजीता शर्मा की जगह उनके पति IPS सागर राणा को SP बनाया गया है, जो पहले जयपुर में DCP ट्रैफिक थे।
SP बोलीं- विदाई में दिखा जोश
SP रंजीता शर्मा ने कहा कि आज का दिन खास रहा। सभी ने सम्मान दिया। चुनाव में टीम ने मुस्तैदी से काम किया। विदाई में पुलिसकर्मियों का जोश दिखा। विश्वास है कि वे आगे भी पुलिस का इकबाल कायम रखेंगे।
पूर्व SP को भी मिली थी भव्य विदाई
कोतवाली थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय ने बताया- पूर्व SP वंदिता राणा को भी भव्य विदाई दी गई थी। इसलिए SP रंजीता की विदाई की भी शानदार प्लानिंग की गई। इसमें आमजन की भी भागीदारी रही।