---Advertisement---

Rajasthan News: भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान, जनता की सजगता से होगा सुशासन का विस्तार : डीजी एसीबी

---Advertisement---

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेस की नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आमजन को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। जनता की सजगता से न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, बल्कि राजकीय कार्यों में पारदर्शिता और सुशासन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

विशेष प्रचार-प्रसार अभियान: डीजी एसीबी ने जानकारी दी कि एसीबी ने 11 फरवरी को प्रदेशव्यापी विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ  सजग बनाना और राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को सुचारु रूप से लागू करना है। इस अभियान के तहत एसीबी की सभी यूनिट्स द्वारा विभिन्न सरकारी, अर्द्धसरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया। हेल्पलाइन 1064 का व्यापक प्रचार-प्रसार: महानिदेशक एसीबी ने बताया कि अभियान के दौरान एसीबी के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9413502834 को प्रमुखता से प्रचारित किया गया। 

जागरूकता पोस्टर और संवाद कार्यक्रम
एसीबी की सभी यूनिट्स ने अपने-अपने क्षेत्रों में कलक्टर कार्यालय, स्थानीय निकाय, निगम कार्यालय, पुलिस कार्यालय, ई-मित्र केंद्र सहित अन्य ऐसे स्थान चिन्हित किए जहां आमजन की अधिक संख्या में उपस्थिति रहती है। इन स्थानों पर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए और कार्यालय कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader