---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में 18 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़े गए पंजाब के दो तस्कर, सूचना मिलते ही एक्शन में आई स्पेशल टीम

---Advertisement---

चुरू न्यूज़ डेस्क – चूरू में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने एनएच 52 पर ढाढर टोल नाका के पास पंजाब नंबर के ट्रक से 18 किलो 680 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसपी जय यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी की सूचना पर सदर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने ट्रक को रुकवाया तो उसमें चूरन की बोरियां भरी हुई थीं। पूछताछ के दौरान ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों के व्यवहार से पुलिस को शक हुआ। तलाशी के दौरान एक बोरी में डोडा-पोस्त मिला। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी 22 वर्षीय गुरप्रीत सिंह और 48 वर्षीय लखविंदर सिंह के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मध्यप्रदेश से डोडा-पोस्त खरीदकर पंजाब ले जा रहे थे। वे नीमच से चूरन से भरा ट्रक लेकर आ रहे थे। बरामद डोडा-पोस्त की बाजार कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में सदर थाना प्रभारी बलवंत सिंह, डीएसटी प्रभारी सतपाल विश्नोई सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। मामले की जांच रतन नगर थाना प्रभारी रामकरण सिद्धू कर रहे हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader