---Advertisement---

Rajasthan News: Sriganganagar साइबर ठगों का निशाना अब पेंशनर्स के खातों में जमा राशि पर

---Advertisement---

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क,  साइबर ठगों का निशाना अब पेंशनर्स के खातों में जमा राशि पर है। इन दिनों पेंशनर्स के पास ऐसी कॉल आ रही है, जिसमें साइबर ठग उनकी पेंशन और बैंक खाते की जानकारी मांग रहे हैं। ऐसी जानकारी मांगते समय साइबर ठग स्वयं को कोष कार्यालय से संबद्ध बताते हैं और जानकारी नहीं देने पर पेंशन बंद होने का भय पेंशनर्स को दिखा रहे हैं। पेंशनर्स की ओर से इसकी जानकारी जिला कोषाधिकारी को दिए जाने के बाद उन्होेंने सभी पेंशनर्स से फोन कॉल पर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करने की अपील की है। पेंशनर्स के पास आ रही कॉल की जानकारी पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।

साइबर ठगों की ज्यादा कॉल उन पेंशनर्स के पास आ रही है जिन्होंने तीन-चार माह पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है।

बचत योजना में या अन्य किसी मद में निवेश नहीं करने से उनके बैंक खातों में बड़ी राशि जमा है। यह जानकारी साइबर ठगों को है, इसलिए वे ज्यादातर फोन उन्हीं पेंशनर्स को कर रहे हैं, जिन्होंने हाल में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। पिछले साल 11 नवम्बर को सेवानिवृत्त हुई महिला कर्मचारी के पास ऐसी ही कॉल आई तो उसने इसकी जानकारी जिला कोषाधिकारी को दी। ऐसा ही एक मामला श्रीकरणपुर में हुआ है। वहां एक पेंशनर ने साइबर ठग के झांसे में आकर उसे बैंक खाते आदि की जानकारी साझा कर दी। बाद में गलती का अहसास हुआ तो उप कोष कार्यालय के माध्यम से बैंक खाता ब्लॉक करवाया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader