श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़ में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस को देखकर तस्कर झाड़ियों के पीछे छिपने के प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है।
सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर संपत धायल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस को सूचना मिली कि करणी माता मंदिर के पास दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख दोनों आरोपी झाड़ियों के पीछे छिपने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस ने घेराबंद कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार (32) पुत्र गुलशन कुमार और पंकज (30) पुत्र सतपाल के रूप में हुई है। दोनों हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच राजियासर थानाधिकारी सतीश यादव को सौंपी गई है।