कोटा न्यूज़ डेस्क,कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कम्पनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली के रख-रखाव का काम जारी है। इसी क्रम में आज उद्योग नगर क्षेत्र के कंसुआ इलाके में मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की 11 केवी लाइन को शिफ्ट करने के दौरान साढ़े पांच घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। साढ़े 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक साढ़े पांच घंटे बिजली कटौती की गई है।
बिजली कंपनी के एईएन सुरजीत ठाकुर ने बताया- उद्योग नगर क्षेत्र में मकानों के ऊपर से 11 केवी लाइन गुजर रही है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उसे देखते हुए कंसुआ चौराहे से लेकर एसएसएफ चौराहे तक मकान के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली की लाइन को हटाया जा रहा है। इस काम के चलते इलाके में बिजली का शटडाउन किया जा रहा है। कंसुआ इलाके में सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक साढ़े पांच घंटे बिजली कटौती की गई है।