---Advertisement---

Rajasthan News: सूर्य-मंगल का षडाष्टक योग : मेष, धनु और सिंह राशि का चमकेगा भाग्य, इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा

---Advertisement---

जयपुर। सात फरवरी अर्थात शुक्रवार की दोपहर दो बजकर आठ मिनट पर सूर्य और मंगल षडाष्टक योग का निर्माण कर रहे हैं। दरअसल, सूर्य, मंगल षडाष्टक योग तब बनता है, जब ये दोनों ग्रह एक, दूसरे से छठे और आठवें स्थान पर स्थित होते हैं, जिससे उनके बीच अधिकतम 150 डिग्री का अंतर होता है। ऐसे में इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा, लेकिन इसका लाभ मुख्य रूप से तीन राशियों के जातकों पर पड़ेगा। 

सूर्य, मंगल षडाष्टक योग तब बनता है, जब ये दोनों ग्रह एक, दूसरे से छठे और आठवें स्थान पर स्थित होते हैं, जिससे उनके बीच अधिकतम 150 डिग्री का अंतर होता है। ऐसे में इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा, लेकिन इसका लाभ मुख्य रूप से तीन राशियों के जातकों पर पड़ेगा।’
-डॉ.पुरुषोत्तम अग्रवाल,अध्यक्ष ज्योतिष परिषद एवं शोध संस्थान, जयपुर

इन राशि के जातकों को मिलेगा लाभ
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए षडाष्टक योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। इस दौरान वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, इससे लोग प्रभावित होंगे। इस दौरान कॅरियर में तेजी से उन्नति देखने को मिल सकती है। साथ ही कार्य क्षेत्र में नए अवसर और प्रोजेक्ट्स हाथ लग सकते हैं, नौकरी पेशा लोग प्रमोशन या वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं। 

धनु राशि : जातकों को शुभ फ लदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। आय के नए-नए माध्यम बन सकते हैं। इस समय कारोबारियों को विशेष लाभ हो सकता है। काम के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी। नई नौकरी के आॅफ र या विदेशी प्रोजेक्ट्स मिलने के योग हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। परिवार में शांति और सुख का माहौल रहेगा। इस समय कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे।

सिंह राशि : षडाष्टक योग का बनना लाभप्रद साबित हो सकता है। इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों को उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध बनने से पदोन्नति के योग हैं। नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने का सही समय है, जिनमें सफ लता निश्चित है। इस समय व्यवसाय करने वालों को बड़े निवेश या मार्केटिंग में लाभ मिलेगा। निवेश के माध्यम से धन लाभ होने की संभावना है। व्यापार का विस्तार कर सकते हैं।  इस दौरान आपकी कार्यकरने की शैली में निखार होगा। साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader