बीकानेर न्यूज़ डेस्क – बुधवार सुबह करीब पांच बजे 28 हजार लीटर जेट फ्यूल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर हंसेरा दर्रे के पास कंवरसेन नहर में गिर गया। इन दिनों बीकानेर के बिछवाल जलाशय को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नहर में मात्र दो से तीन फीट पानी बह रहा था। टैंकर के नहर में गिरकर पलटने से उसके अंदर से जेट फ्यूल का रिसाव होने लगा।
नहर विभाग और जलदाय विभाग को घटना के करीब सवा घंटे बाद इसकी सूचना मिली। इसके बाद नहर विभाग ने हंसेरा के पीछे से आ रहे पानी को बंद करा दिया। साथ ही जलदाय विभाग ने इस पानी को पेयजल स्रोतों में लेने से मना कर दिया।बीकानेर में भी जलदाय विभाग ने बिछवाल जलाशय में नहर के पानी को लेने से पहले उसके सैंपल लेने के आदेश दिए। अब हर छह घंटे में जलदाय विभाग बिछवाल जलाशय में आ रहे पानी के सैंपल ले रहा है। सैंपल पास होने के बाद ही नहर से बिछवाल जलाशय में पानी छोड़ा जाएगा।
थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि हंसेरा के पास कंवरसेन नहर में एक टैंकर गिर गया है। हम तुरंत मौके पर पहुंचे तो नहर में गिरे टैंकर में तीन लोग फंसे हुए थे। इसमें हरियाणा निवासी चालक कमल चामकर, कैथल निवासी अनिल चामकर और मंदीप शामिल थे। तीनों को बाहर निकालकर बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। ये पंजाब से टैंकर में जेट फ्यूल लेकर नाल एयरपोर्ट जा रहे थे। हंसेरा पुलिया के पास इनका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक को बाहर निकालने के लिए दिनभर प्रयास किए गए। रात नौ बजे के बाद टैंकर को बाहर निकाला गया। करीब 12 हजार लीटर ईंधन नहर में बह गया। ईंधन को बाहर निकालने के लिए दो मोटर पंप लगाए गए। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। नहर विभाग ने आरडी 303 से पानी रोका
नहर विभाग के एक्सईएन संदीप भाटी ने बताया कि जैसे ही हमें नहर में ईंधन टैंकर गिरने की सूचना मिली, हमने आरडी 303 पर ही पीछे से आ रहे पानी को रोक दिया। जलदाय विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई। जिस नहर के पानी में तेल मिला है, उसे गुरुवार सुबह बीकानेर से पहले रिजर्व जलाशयों में डाल दिया जाएगा। तब तक कनवर्जन नहर में पानी नहीं छोड़ा जाएगा।
ईंधन टैंक हटने के बाद तेल की जांच के बाद ही नहर में पानी छोड़ा जाएगा। उधर, जलदाय विभाग के एईएन भरत तंवर ने बताया कि प्रशासन व नहर विभाग से सूचना मिलते ही बुधवार सुबह 6 बजे से 303 आरडी से बीकानेर की ओर जाने वाली सभी पेयजल योजनाओं में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई। ईंधन मिला होने की आशंका के चलते नहर में ही पानी चलाया जा रहा है। यह पानी किसी पेयजल योजना में नहीं लिया गया।
“टैंकर गिरने की सूचना मिलते ही नहरी विभाग ने बीकानेर शहर की जलापूर्ति बंद कर दी। हमने सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी पेयजल योजना में पानी लेने से पहले उसका सैंपल जरूर लें। बीछवाल जलाशय में आने वाले पानी के हर छह घंटे में सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल पास होने के बाद ही जलाशय में पानी छोड़ा जा रहा है। हम किसी भी हालत में ईंधन से भरा पानी जनता तक नहीं पहुंचने देंगे।”