---Advertisement---

Rajasthan News: बच्चों के एकाकीपन को नुक्कड़ नाटक से किया अभिव्यक्त, गीता बजाज बाल मंदिर संस्थान का वार्षिकोत्सव 

---Advertisement---

जयपुर। गीता बजाज बाल मंदिर संस्थान की ओर से संस्था के गीता गिरधर सभागार में अपना 52 वां वार्षिकोत्सव मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के वरिष्ठतम सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष प्रेम सिंह टुकलिया, संस्थान के सदस्य पी सी शर्मा एवं संस्थान संस्थापिका बड़ी दीदी की सुपुत्री कृष्णा जसदेव सौइ थी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के वंदन, अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। संस्थान मंत्री गुरुदेव सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय दिया। इस अवसर पर प्ले ग्रुप के नन्हें मुन्ने बच्चों ने मस्ती से भरकर जोकर डांस बम बम बोले प्रस्तुत किया। स्कूल की प्राइमरी कक्षा की छात्राओं ने मोबाइल के बढ़ते प्रयोग के कारण माता-पिता का बच्चों को समय न देने और बच्चों के एकाकीपन के भाव को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बी.एड. महाविद्यालय की छात्राओं ने भारत की रंग बिरंगी संस्कृति को एक सामूहिक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसमें मणिपुर, गुजरात, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की लोक नृत्य की प्रभावी प्रस्तुति देकर ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा की’ भावना व्यक्त की गई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गीता दीदी के साथ बिताए हुए पलों को सबके साथ साझा करते हुए संस्थान के स्थापना के अनुभव को साझा किया। अंत में बी.एड महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दीप्ति त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader