---Advertisement---

Rajasthan News: हनुमानगढ़ में पुलिस का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा है मामला

---Advertisement---

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क – हनुमानगढ़ पुलिस ने एसपी अरशद अली के निर्देशन में मंगलवार तड़के टाउन शहर के सिकलीगर मोहल्ले में बड़ी छापेमारी की। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए यह छापेमारी की। इस अभियान का नेतृत्व सीओ सिटी मीनाक्षी ने किया, जिनके निर्देशन में पुलिस ने चार अलग-अलग थानों व डीएसटी टीम के सहयोग से कार्रवाई की। इस छापेमारी अभियान में आठ अलग-अलग पुलिस टीमों समेत कुल 80 पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस टीमों ने टाउन शहर के सिकलीगर मोहल्ले में दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। सीओ सिटी मीनाक्षी के अनुसार छापेमारी में सदर, टाउन, जंक्शन सिटी व महिला थाना पुलिस शामिल थी। इस अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की तलाश की। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है और पुलिस ने इस अभियान को और भी आगे बढ़ाने की मंशा जताई है।

छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई है और कुछ को पुलिस हिरासत में भी लिया गया है।इस अभियान की सफलता को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह अभियान हनुमानगढ़ जिले में अपराधों पर नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader