जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में आए दिन हम कई ऐसे मामले सुनते हैं जब लड़कियां शादी तय होने के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाती है। लेकिन राजस्थान के बूंदी से एक अनोखा ही मामला सामने आया है। शादी के कुछ घंटे पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। बारात आ चुकी थी। दूल्हा फेरों के मंडप में हाथ पर हाथ धरे कई घंटे तक बैठा रहा। लेकिन दुल्हन नहीं आई तो वह पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस में भी शिकायत दी है।
दूल्हा बोला-उसने हमे पूरी तरह बर्बाद कर दिया
पूरी बारात सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंची थी जो बूंदी के नैनवा में आयोजित हो रहा था। जब दुल्हन नहीं आई तब पूरी बारात बूंदी के नैनवा पुलिस थाने पर पहुंची और वहां दुल्हन को दस्तयाब करने की मांग की। दूल्हे के परिवार का कहना है कि शादी में लाखों रुपए खर्च हो गए। वहीं दुल्हन के पिता ने भी पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
6 घंटे तक दूल्हा मंडप में अकेले बैठा रहा
दरअसल नैनवा में टोंक जिले के रैगर समाज से बारात आई थी। परिवार के सभी लोग और बाराती दुल्हन का इंतजार कर रहे थे। दूल्हा भी फेरे लेने के लिए मंडप में बैठ चुका था। लेकिन करीब 6 घंटे बीत गए दुल्हन मंडप में नहीं आई। जब दुल्हन के परिवार को इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बार-बार कोई ना कोई बहाना बनाया। लेकिन जब दूल्हे के परिवार को हकीकत पता चली तब तक दुल्हन के परिवार के लोग भी वहां से गायब हो चुके थे। दूल्हे के परिवार ने काफी बार दुल्हन के परिवार से कांटेक्ट करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में होनी थी शादी
सामूहिक विवाह सम्मेलन में यह शादी होनी थी लेकिन बाकी जोड़ों ने तो वहां पर फेरे ले लिए और दूल्हा अपनी दुल्हन के इंतजार में बैठा रहा। जिस आयोजन समिति के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करवाया गया था उनका कहना है कि वह भी दूल्हे के परिवार की हर संभव मदद करेंगे।
दुल्हन के पिता ने बयां किया अपना दर्द
दूसरी तरफ पुलिस थाने में दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। जिन्होंने अंदेशा जताया है कि वार्ड नंबर 13 अंबेडकर सर्किल निवासी युवक अपने साथ भगाकर ले गया। बरहाल अब दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।