---Advertisement---

Rajasthan News: बेतरतीब खड़े वाहन बन रहे जाम का कारण, ट्रैफिक का बोझ झेल रहा नगर

---Advertisement---

सुकेत। सुकेत नगर के बाजारों में आड़े तिरछे खड़े वाहनों की वजह से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे आम जन परेशान है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि नगर में यातायात व्यवस्था को सुधारा जाएगा। इसके लिए कई बड़े बदलाव भी किए गए। जहां एक ओर भारी वाहनों का नगर में प्रवेश बंद किया गया वहीं दूसरी ओर वाहनों की पार्किंग के लिए भी नियम बनाए गए, लेकिन हालात अब भी वही पुराने हैं। बाजारों में जाम की स्थिति है। वाहनों के लिए पार्किंग ना होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस एवं नगरपालिका एक-दूसरे पर जिम्मेदारियां डाल रहे हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि नगर के बाजार में प्रतिदिन पांच हजार वाहनों का बोझ सहन कर रहे हैं। नगर की यातायात व्यवस्था व्यवस्थित रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस काम करती है। लेकिन व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है। नगर के मुख्य बाजारों मुख्य सड़कों से सफेद पट्टी लगभग गायब हो गई। 

मुख्य बाजार में बिगड़ रही स्थिति
नगरभर में सड़कों के दोनों तरफ आड़े-तिरछे खड़े वाहन देखे जा सकते हैं। नगर में बस स्टैंड,जुल्मी रोड मुख्य बाजार हाट चौक आदि स्थानों पर वाहनों को निकलना मुश्किल हो जाता है। इन स्थानों पर यातायात कर्मी भी मौजूद रहते हैं, परंतु चालक बीच सड़क में ही वाहन को खड़ा कर खरीददारी करने चले जाते हैं। जब तक वाहन नहीं हटता तब तक अन्यों की लंबी लाइन लग जाती है। नगर में बस स्टैंड मुख्य बाजार जुल्मी तक सड़क के दोनों तरफ चौपहिया वाहन सड़क के बीच में रोक दिए जाते हैं। सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के कारण अन्य वाहनों का निकलना दूभर हो जाता है। नगर के बाजार में पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। नगर की यातायात व्यवस्था के चलते चालक अपने वाहनों को सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़ा कर चले जाते हैं। जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है। प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है। बेहतर समाधान के लिए कारवाही अमल में लाई जा रही है जल्द ही समाधान होगा। 

इनका कहना
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक हफ्ते से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार है। भारी वाहनों को नगर में प्रवेश करने नहीं दिया जाता लोकल गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति है। हालांकि बाजार में आड़े तिरछे खड़े किए जा रहे वाहनों की वजह से बार-बार समस्या आ रही है। 
– सत्यनारायण योगी पार्षद प्रतिनिधि

पिछले चार दिन से भारी वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने पाबंदी लगा रखी है। कस्बे में भारी वाहनों को वर्जित किया जा रहा है जिससे नगर में दुर्घटना ना हो सके। 
– प्रवीण भावसार नगरवासी

भारी वाहनों को नगर से वर्जित किया गया है। कस्बे में भारी वाहन लोकल को ही प्रवेश दिया जाता है। पिछले दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला है।
– धीरेन्द्र गुर्जर ट्रैफिक पुलिस सुकेत

प्रशासन द्वारा समय समय पर ट्रैफिक व्यवस्था के समाधान के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं। फिर भी प्रयास निरंतर जारी है जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से सही तरीके से किया जा सके।
– देवेन्द्र सिंह चौधरी, थाना इंचार्ज

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader