---Advertisement---

Rajasthan News: रात की ठंड और दिन की गर्मी ने बढ़ाई राजस्थान वासियों की परेशानी, इस दिन राज्य में पड़ सकती है झमाझम बारिश

---Advertisement---

जयपुर न्यूज डेस्क – राजस्थान में दिन के बाद रात में भी सर्दी जाने लगी है। पश्चिमी हवा के असर से पश्चिमी जिलों के कई शहरों में अब रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने आज और कल प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है और इसके चलते दिन में गर्मी बढ़ेगी। प्रदेश में 18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे प्रदेश में मौसम बदल सकता है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई शहरों में दिन में तेज गर्मी रही। इन शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। बाड़मेर, जैसलमेर के अलावा जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा में भी कल तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। कल जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। डूंगरपुर, भीलवाड़ा में पारा 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

रात में मौसम सुहाना होने लगा
राज्य में रात के तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड कमजोर पड़ने लगी है, जिससे रात में मौसम सुहाना होने लगा है। कल जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जालौर, सिरोही और जयपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आगे क्या?
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 फरवरी तक राजस्थान में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ शहरों में दिन और रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।इससे रात में ठंड लगभग खत्म हो जाएगी और दिन में सूरज की तपिश और बढ़ेगी। 18 फरवरी से राजस्थान के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्के बादल छा सकते हैं। इस सिस्टम के प्रभाव से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader