झालावाड़ न्यूज़ डेस्क – झालावाड़ के तालाबों एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कलेक्टर के निर्देशन में धरोहरों के संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्य अभियान के रूप में किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने मंगलवार को इन कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने गांववाड़ी तालाब एवं खंडिया तालाब स्थित प्राचीन सिंचाई प्रणाली एवं ऐतिहासिक धरोहर रोमन एक्वाडक्ट तथा तालाब के सामने स्थित अश्व प्रतिमा के संरक्षण के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
साथ ही कलेक्टर ने मामा भांजा औद्योगिक क्षेत्र के पीछे नगर परिषद के तत्वावधान में बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। गांववाड़ी तालाब के संरक्षण के लिए चल रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राचीन काल की सिंचाई प्रणाली के तहत बनाए गए रोमन एक्वाडक्ट की मरम्मत एवं रंग-रोगन कर उसे आकर्षक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने रोमन एक्वाडक्ट पर उगे पेड़ों व झाड़ियों को कटवाने, इसके टावर पर चारदीवारी बनवाने व आमजन के बैठने के लिए बेंच लगवाने तथा रोमन एक्वाडक्ट के अंदर की दीवारों पर पेंटिंग करवाने व इसके इतिहास की पूरी जानकारी लिखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रोमन एक्वाडक्ट से संबंधित बोर्ड व होर्डिंग लगवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि प्राचीन समय में इसी रोमन एक्वाडक्ट से झालावाड़ शहर के जयराज पार्क सहित विभिन्न स्थानों पर पानी की आपूर्ति होती थी। वर्तमान में जिला प्रशासन इसके आसपास से अतिक्रमण हटाकर इसकी सुंदरता बढ़ाने व आमजन के भ्रमण के लिए इसे एक सुंदर स्थल बनाने का काम कर रहा है।
कलेक्टर ने खंडिया तालाब पर चल रहे विकास कार्य व तालाब के सामने स्थित प्राचीन अश्व प्रतिमा के संरक्षण कार्य का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को अश्व प्रतिमा के चारों ओर चारदीवारी बनवाने, इसके चारों ओर व ऊपर से निकल रहे बिजली के तारों को हटवाने व सफाई करवाने के निर्देश दिए। खंडिया चौपाटी पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में प्रगति लाएं और इसे शीघ्र पूरा करें। कलेक्टर ने मामाभांजा औद्योगिक क्षेत्र के पीछे नगर परिषद झालावाड़ द्वारा बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने प्लांट के कार्य में प्रगति लाने और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्लांट के चारों ओर चारदीवारी बनाने और प्लांट के पास अतिक्रमण हटाने तथा कृत्रिम तालाब बनाने के निर्देश दिए, ताकि प्लांट का उपचारित पानी तालाब में एकत्र कर औद्योगिक क्षेत्र और वन क्षेत्र में सप्लाई किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि पहले इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हो रहे थे, जिन्हें जिला प्रशासन ने हटवाया। साथ ही अथक प्रयासों से यह भूमि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए नगर परिषद को आवंटित की गई। उन्होंने बताया कि इस प्लांट के निर्माण से न केवल यह भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई बल्कि इसके माध्यम से वन क्षेत्र के संरक्षण का कार्य भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के निर्माण के बाद औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ वन भूमि को भी यहां के पानी से भरपूर लाभ मिलेगा।