---Advertisement---

Rajasthan News: सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव

---Advertisement---

धौलपुर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह थनवार की रात को संदिग्ध मौत हो गई। उनका शव घंटाघर रोड स्थित पुराने नगर परिषद कार्यालय में उन्हीं के ऑफिस में फंदे से लटका हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक संतर रोड धौलपुर निवासी मोहन सिंह (55) का जन्मदिन था। बेटे करण सिंह ने बताया कि पिता रोज रात 8 बजे तक घर पहुंच जाते थे। सोमवार को 9 बजे तक घर नही पहुंचने पर परिवार के लोगों ने उन्हें कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इस पर रात करीब सवा 10 बजे ऑफिस पहुंचे, जहां पिता का शव फंदे पर लटका मिला। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि थनवार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला है। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
प्रदेश अध्यक्ष की मौत की सूचना मिलने के बाद सुबह बड़ी संख्या में नगर परिषद के सफाईकर्मी और परिजन कोतवाली थाने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पास ही स्थित हॉस्पिटल चौराहे पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। मामले की सूचना मिलते ही कलक्टर श्रीनिधि बीटी, एसपी सुमित मेहरड़ा, एसडीएम डॉ. साधना शर्मा मौके पर पहुंची। जिन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों की समझाईश करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने, मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader