---Advertisement---

Rajasthan News: द दीवास क्लब की ओर से महाराणा प्रताप सभागार में हुआ भक्तिमय नाटिका का मंचन

---Advertisement---

जयपुर। आज की युवा पीढ़ी को भगवान कृष्ण की लीलाओं का महत्व समझाने एवं उनकी महिमा को आज के युग के अनुसार अनुभव कराने के उद्देश्य से द दीवास क्लब की ओर से महाराणा प्रताप सभागार में श्रीकृष्ण प्रेम रस का नाट्य मंचन किया गया। कार्यक्रम में सीरियल महाभारत फेम अभिनेता सुरेन्द्रपाल सिंह एवं अभिनेत्री अनीता कुलकर्णी ने अपने सशक्त अभिनय के माध्यम से प्रभु कृष्ण के जीवन-दर्शन को मंच पर जीवन्त कर उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया। क्लब की फाउंडर डायरेक्टर कीर्ति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में एक्टर सुरेंद्र पाल सिंह और अनीता कुलकर्णी ने भगवान कृष्ण के द्वारकाधीश स्वरूप से शुरुआत करते हुए उनकी बाल लीलाओं तक कान्हा के स्वरूप और जीवन को एक कहानी स्वरूप में प्रस्तुत किया। नाटक में प्रभु कृष्ण की जीवनी में दर्शाए गए प्रेम और भक्ति का समावेश नजर आया। वहीं आमजन को परम भक्ति की ऊंचाइयों को छूने का सुअवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अन्त में नंदोत्सव भी मनाया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader