---Advertisement---

Rajasthan News: जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी

---Advertisement---

जयपुर। शहर में प्रमुख मार्गों चौराहों के साथ ही सरकारी भवनों की दीवारों पर अवैध रूप से पोस्टर बैनर और होडिंग्स लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई करता है। इसके लिए निगम टीमों का गठन कर कार्रवाई भी करता है, लेकिन नगर निगम जयपुर हेरिटेज मुख्यालय के साथ ही जोन कार्यालय भी इससे अछूते नहीं रहे और संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघों के चुनावों 29 जनवरी को होने वाले चुनावों के चलते प्रत्याशियों से सरकारी बिल्डिंगों पर पोस्टर बैनर लगा दिए, अब जबकि संघ के चुनावा स्थगित कर दिए गए है, लेकिन अभी तक पोस्टर बैनर तक नहीं हटाए गए और ना ही प्रत्याशियों पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं ओबरब्रिजों पर की गई चित्रकारी भी अब अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। 

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां भी प्रभावित
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रेकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का सर्वे भी होना है। ऐसे में निगम के सफाई कर्मचारियों की ओर से ही शहर को बदरंग कर रखा है। इसको लेकर निगम हेरिटेज आयुक्त अरूण कुमार हसीजा के निर्देश पर उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने सभी जोन उपायुक्तों को कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए है। साथ ही संघ चुनाव के प्रत्याशियों को भी इसके निर्देश जारी किए है। शर्मा ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को 24 घंटे में सभी पोस्टर बैनर होडिंग्स हटाने के लिए पावंद किया जाएगा। शहर के विभिन्न इलाकों में भी अवैध पोस्टर बैनर होडिंग्स लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

करोड़ों रुपए किए थे खर्च
प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से गत दिसंबर माह में आयोजित किए गए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में शहर को चमकाने के लिए प्रमुख मार्गों, चौराहों, अंडरब्रिज, ओबरब्रिजों की दीवारों पर राजस्थानी कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने के  लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने दीवारों पर चित्रकारी कराई थी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader