टोंक न्यूज़ डेस्क – टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजन व मीना समाज के लोग अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। हालांकि, पहले तो प्रशासन को कोई स्पष्ट मांग नहीं बताई गई, लेकिन बाद में अंबेडकर विचार मंच ने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया।
मृतक की पत्नी सीमा देवी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई। उनकी मांगों में मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता, दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में मेडिकल बोर्ड के साथ पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी शामिल है। धरने के चलते मोर्चरी के बाहर दिनभर भारी पुलिस बल तैनात रहा। रविवार देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों व प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसके बाद सहमति बनी कि मामले की न्यायिक जांच होगी।
इसके अलावा मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी दी जाएगी और नाबालिग बच्चे को पालनहार योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद टोडारायसिंह एसीजेएम अनुभव सिंह की देखरेख में मेडिकल बोर्ड से वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी रख रही है।