भरतपुर न्यूज़ डेस्क – कुम्हेर कस्बे के हेलक रोड पर ब्राह्मण धर्मशाला के पीछे चमार माता के पास कुएं में 36 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर कुम्हेर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह, सीओ कृष्णा, एसआई अमरेश सिंह, तहसीलदार भरत बंसल ने एसडीआरएफ टीम की मदद से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला और एफएसएल से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान कुम्हेर थाने के पाला गांव निवासी उधम सिंह के रूप में हुई है, जो 1 फरवरी को बिना किसी को बताए घर से निकल गया था।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को एक महिला अपने गेहूं के खेत में गई तो उसने देखा कि कुएं से दुर्गंध आ रही है। उसमें एक शव उल्टा पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर एसआई अमरेश सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी गई। शव की पहचान उधम सिंह के रूप में हुई है, जिसकी तीन दिन पहले गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। कुम्हेर थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले में पाला गांव निवासी उधम सिंह के भाई ने बताया था कि उसका भाई 1 फरवरी को घर से बिना किसी को बताए कहीं चला गया था।
वह बहू लाने की बात कहकर गया था
ग्रामीणों ने बताया कि उधम सिंह की शादी नहीं हुई थी। जब वह गांव से निकला था तो बहू लाने की बात कहकर गया था, लेकिन जब कई दिनों तक उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि किसी ने उधम सिंह के साथ दरिंदगी कर शव को कुएं में फेंक दिया है।