---Advertisement---

Rajasthan News: अलवर के गांब बिरकड़ी में घर के बाहर लड़ते दिखे जरख ,गांव के किसानों में फहली दहसत,वनकर्मियों काे की शिकायत

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क,अलवर के गोलाकाबास के बिरकड़ी गांव में किसान के घर के बाहर जरख के लड़ने का वीडियो सामने आया है। रात 11 बजे जरख खेतों मेंं बने घर के बाहर आकर लड़ने लगे। परिवार के लोगों ने घर की छत पर जाकर टॉर्च की रोशनी में वीडियो बनाया। जिसे वनकर्मियों को भेजकर जरख पकड़ने की मांग की। लेकिन वनकर्मियों की टीम नहीं पहुंची। जिससे परिवार के लोग दहशत में हैं।

घर के बाहर इसी जगह रात को जरख लड़ रहे थे।
परिवार के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि गोलाकाबास के बिलखड़ी गांव में उनका घर खेतों में बना हुआ है। यहां आए दिन जरख आते हैं। अब तो जरख आपस में लड़ते हैं। उनका वीडियो भी बनाया है। जिसके कारण परिवार के लोग दहशत में है। रात को जरख के हमले के डर से बिल्कुल बाहर नहीं निकल पाते हैं। पालतू पशु व जानवरों पर भी हमला करने का डर है। वन विभाग के अधिकारियो को जरख को पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ने की गुहार लगाई है। लेकिन अभी कोई सुध लेने नहीं पहुंचा है। जबकि तीन दिन से पूरा परिवार दहशत में है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader