बाड़मेर न्यूज़ डेस्क – कहते हैं जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है आईएएस अधिकारी संजय खत्री के साथ। सामान्य परिवार की लड़की से शादी कर चर्चा में आए आईएएस संजय खत्री ने किसी अजनबी से नहीं बल्कि अपनी पुरानी दोस्त से शादी की है। हालांकि, किसी कारण से दिल्ली में उनकी दोस्ती मजबूत नहीं हो सकी, लेकिन आईएएस अधिकारी का उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में तबादला होने के बाद उनकी पुरानी दोस्ती एक बार फिर परवान चढ़ी और शादी के बंधन में बदल गई।
साल 2017 में संजय कुमार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर के डीएम थे। इस दौरान विजयलक्ष्मी जनसंवाद में फरियादी बनकर आई थीं। उनकी शिकायत सुनते हुए संजय कुमार को याद आया कि उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से दिल्ली में हुई थी। शिकायत सुनने के बाद संजय ने विजयलक्ष्मी से बात की और इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और मिलते-जुलते दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इसी बीच दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। 19 नवंबर 2017 को संजय और विजयलक्ष्मी ने शादी कर ली।
संजय कुमार खत्री पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं। उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई गांव से की और उसके बाद वे अपने परिवार के साथ जयपुर शिफ्ट हो गए। बीए करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। गाजीपुर जिले के चीतनाथ जेरे किला मोहल्ले की रहने वाली विजयलक्ष्मी ने लूडर्स कॉन्वेंट इंटर कॉलेज से इंटर किया है। पिता की मौत के बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गईं। वहां यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनकी मुलाकात संजय से हुई।
3 बार फेल होने के बाद विजयलक्ष्मी अपने गांव लौट गईं और संजय कुमार ट्रेनिंग के बाद गाजीपुर आ गए। सात साल बाद जब विजयलक्ष्मी अपनी शिकायत लेकर आईएएस अधिकारी के पास पहुंचीं तो पुरानी यादें ताजा हो गईं और इसके बाद दोनों ने दिल्ली में ही शादी कर ली। संजय खत्री 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। विजयलक्ष्मी गाजीपुर जिले के चीतनाथ जेरे किला मोहल्ले की रहने वाली हैं। 19 नवंबर को संजय खत्री ने दिल्ली में विजय लक्ष्मी से शादी कर ली, जिसके बाद सोशल साइट्स पर लोगों ने जिलाधिकारी के इस कदम की तारीफ की है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस डीएम ने लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया है। बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए दोनों परिवार राजी हो गए थे और लड़की के परिवार ने एक बड़े होटल में शादी का आयोजन किया था।