---Advertisement---

Rajasthan News: महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी! बढ़ाया गया इस स्पेशल ट्रेन का फेरा, टिकेट बुक करने से पहले यहां जान ले शेड्यूल

---Advertisement---

सीकर न्यूज़ डेस्क –अगर आप महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं और टिकट नहीं ले पा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने सीकर से चलने वाली इस ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं। महाकुंभ के लिए सीकर से होकर जाने वाली गंगानगर-बरौनी-श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के फेरे में एक और बढ़ोतरी की गई है। अब यह ट्रेन 14 फरवरी को श्रीगंगानगर से रवाना होगी और बरौनी तक चलेगी।

यह 16 फरवरी को वापस आएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04719 श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा 14 फरवरी को श्रीगंगानगर से दोपहर 15.35 बजे तथा 16 फरवरी को बरौनी से रात्रि 11 बजे रवाना होगी।

रास्ते में ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेड़ी, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, चौमूं समौद, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा किला, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. पर रुकेगी। -दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरण, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशन।ट्रेन में चार थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी, 10 सेकेंड स्लीपर, 4 जनरल क्लास, एक पावर कार और एक गार्ड कोच सहित 22 कोच होंगे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader