---Advertisement---

Rajasthan News: राज्य के विकास के लिए संकल्पित है डबल इंजन की सरकार : भजनलाल

---Advertisement---

कोटा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है। यह सरकार राज्य के विकास के लिए कृत संकल्पित है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक साल में ही सरकार ने अपने संकल्प पत्र के करीब 50 से 55 फीसदी काम पूरे कर लिए हैं। सीएम कोटा के दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर धाकड महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंंने कहा कि यह समाज न केवल मेहनती बल्कि परिश्रमी भी है। अपने परिश्रम से यह अन्नदाता के रूप में लोगों का पेट भरने का काम कर रहा है। 

कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि 70 साल के शासन में कांग्रेस ने किसान और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के बाद पेपर देने पर लीक हो गए। जिससे उनके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा था। भाजपा सरकार आने के बाद एक साल में पेपर भी हुए और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। एक लाख से अधिक नई नौकरियां निकाली गई हैं। युवा तैयारी करें समय पर पेपर होंगे और नौकरी लगने पर नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे। 

धाकड़ समाज का जमीन से जुड़ाव रहा: ओम बिरला
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि धाकड़ समाज ने शिक्षित होकर खेती किसानी का काम करता है। अपने नवाचारों से दूसरों को भी उन्नत कृषि करने के लिए प्रेरित करे। धाकड़ समाज का सदैव जमीन से जुड़ाव रहा है। अधिवेशन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडूमल नागर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी  समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader