---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में 35 गांवों को खाली कराएगी सरकार, बेघर होंगे 10 हजार लोग

---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के 35 गांवों को सरकार खाली कराएगी जिससे 8 से 10 हजार लोगों को अपना घर व गाँव छोड़ना होगा। दरअसल, ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत डूब क्षेत्र में डूंगरी बांध के नजदीक बसें 35 गांवों को सरकार खाली करवाकर उनके पुनर्वसन की योजना पर काम कर रही है। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व और कैलादेवी वाइल्डलाइफ सेंचुरी का बड़ा क्षेत्र इस परियोजना से प्रभावित होगा।

इसको लेकर अब वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया स्टडी करेगा कि इससे वन्यजीवों, अभयारण्य और वन क्षेत्र किस प्रकार से प्रभावित होगा। इसमें थ्री-सीजन कंसेप्ट पर काम होगा, जो तकरीबन 9 महीने चलेगा।

इस क्नसेप्ट में मानसून व उसके बाद के मौसम पर मुख्य तौर पर फोकस किया जाएगा। टीम अगले माह से काम पर लग जाएगी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसके आधार पर बांध का क्षेत्र तय हो पाएगा।

इन तमाम प्रक्रियाओं के बाद जल संसाधन विभाग वन विभाग में एनओसी आवेदन के लिए पात्र हो जाएगा। विभागीय स्तर पर भी इसको लेकर सर्वे कराया जा रहा है। इस डूब क्षेत्र से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व और कैलादेवी वाइल्डलाइफ सेंचुरी का 2200 से 3700 हेक्टेयर भूमि प्रभावित होने की आशंका है।अधिकारियों का मानना है कि बांध को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे की टाइगर रिजर्व का कम से कम क्षेत्रफल इसके अंदर आए।

35 गाँव होंगे खाली

इस बांध के डूब क्षेत्र में 35 गांव भी आ रहे हैं, जिनमें 8 से 10 हजार आबादी निवासरत बताई जा रही है। साथ ही, जमीन अवाप्ति और प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रक्रिया चल रही है। मोरेल नदी भी इसमें मिल रही है, जिसका कुछ हिस्सा भी डूब क्षेत्र के तहत आएगा।

डूंगरी बांध बनास नदी पर बनना है, जो राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में है। यह क्षेत्र रणथम्भौर और कैलादेवी वाइल्डलाइफ सेंचुरी की दोनों की पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है। बनास नदी का कुछ हिस्सा भी रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में आ रहा है।

इस बांध का कुल डूब क्षेत्र तकरीबन 12000 हेक्टेयर है। इस बांध की कुल क्षमता 1600 मिलियन क्यूबिक मीटर रखना प्रस्तावित है, जो बीसलपुर बांध से डेढ़ गुना से ज्यादा है। बीसलपुर बांध के छलकने के बाद ओवरफ्लो पानी डूंगरी बांध तक पहुंचेगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader