---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान में बड़ी समस्या बनता जा रहा बजरी माफिया, इस जिले में माफियाओं ने पुलिस पर की अधाधुंध फायरिंग

---Advertisement---

धौलपुर न्यूज़ डेस्क – धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एनएच 44 पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास एक बार फिर पुलिस और बजरी माफिया आमने-सामने आ गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर बजरी माफिया को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी तेज गति से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग गए। सीओ मुनेश मीना ने बताया कि देर रात मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से आधा दर्जन से अधिक बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली धौलपुर आने की सूचना मिली थी।

एनएच 44 पर सागरपाड़ा पोस्ट पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी देख माफिया ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। बजरी माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं। बजरी परिवहन संगठित अपराध का रूप ले रहा है सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित बजरी खनन पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। धौलपुर जिले में बजरी परिवहन संगठित अपराध का रूप ले रहा है। चंबल के आसपास रहने वाले ग्रामीण इस अपराध में ज्यादा सक्रिय हो रहे हैं। समय-समय पर पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन बेलगाम बजरी माफिया पर पूरी तरह अंकुश लगाने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

पुलिस को अन्य विभागों से नहीं मिल रहा सहयोग
अवैध खनन रोकने के लिए अधिकांश कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। जबकि खनिज विभाग, वन विभाग और परिवहन विभाग को भी कार्रवाई में भूमिका निभानी चाहिए। इन विभागों द्वारा बहुत कम कार्रवाई की जा रही है। जब पुलिस माफिया को पकड़ती है, तो अन्य विभाग कार्रवाई में शामिल होने पहुंच जाते हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader