जयपुर। बीकानेर में छत्तरगढ़ स्थित बायोमास पावर प्लांट में भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां हड़कंप हो गया। यहां पराली के स्टॉक में अचानक आग लग गई। यह आग देखते ही देखते चारों ओर फैल गई। आग की लपटों को देख अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली। इसके कारण स्थिति गंभीर हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय प्रशासन और दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण परेशानी हो रही है। बढ़ती आग के कारण लोगों में भय का माहौल व्यापत है।