---Advertisement---

Rajasthan News: रेलवे फाटक पर ओवरहाइट ट्रक के फंसने से जाम, वाहन चालक हुए आधे घंटे तक परेशान

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क।खैरथल शहर के बीचों-बीच रेलवे फाटक संख्या 93 पर सोमवार देर रात एक ओवरहाइट ट्रक फंस गया, जिससे घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। ट्रक ऊंचाई निर्धारित गार्डर में अटक गया, जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आधा घंटे तक ट्रक को निकालने के लिए मशक्कत होती रही, तब कही जाकर ट्रक को निकाला गया।

हर दिन की वही समस्या, कोई समाधान नहीं

यह कोई पहली घटना नहीं थी। आए दिन ओवरलोड और ऊंचे वाहन इस फाटक पर फंसते रहते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है। प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि दिन में तो दो पुलिसकर्मी यहां तैनात रहते हैं, लेकिन शाम होते ही स्थिति भगवान भरोसे छोड़ दी जाती है। ऐसे में जब देर शाम कई ट्रेनें इस रूट से गुजरती हैं, तो जाम की स्थिति और विकराल हो जाती है।रविवार रात भी एक ओवरलोड वाहन, जिसमें तुड़ा भरा हुआ था, रेलवे गार्डर में फंस गया। ट्रक को निकालने के लिए उसमें से तुड़ा बाहर निकालकर ऊंचाई कम करनी पड़ी, जिससे मंदिर के पास तुड़े का ढेर लग गया।

जल्दबाजी से बढ़ रही मुश्किलें

जल्दी निकलने की कोशिश में कई बार रेलवे फाटक टूटने की नौबत आ जाती है, जिससे न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि रेलवे की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader