अजमेर न्यूज़ डेस्क – महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर स्कीम से मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। विद्यार्थी बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
विद्यार्थी एमडीएस विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 के लिए वेबसाइट एवं परीक्षा पोर्टल के होम पेज पर पैनल फोन एनईपी क्लासेस पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। यूजी द्वितीय वर्ष सेमेस्टर तृतीय परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी नेचुरोपैथी एवं यौगिक विज्ञान, बीएससी आईटी, बीसीए, बीबीए, बीपीईएस, बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी खाद्य विज्ञान एवं पोषण, यूजी प्रथम वर्ष सेमेस्टर प्रथम परीक्षा दिसंबर 2024, बीए एवं बीकॉम, बीएससी, बीएससी नेचुरोपैथी एवं यौगिक विज्ञान, बीएससी आईटी, बीसीए, बीबीए, बीपीईएस, बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी खाद्य विज्ञान एवं पोषण, यूजी प्रथम वर्ष सेमेस्टर प्रथम परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए 100 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 19 फरवरी तक तथा परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ 24 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का भुगतान घर बैठे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के प्राइवेट विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 15 मार्च तक होंगी। इस संबंध में बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।