---Advertisement---

Rajasthan News: बाड़मेर के Virdharam Siyal के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, कुछ दिन पहले पुलिस ने तस्कर बताकर जब्त की थी करोड़ों की सम्पत्ति

---Advertisement---

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क – जिस तस्कर की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने 10 फरवरी को जब्त की थी, उसकी 11 फरवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई। बुधवार को उसी तस्कर के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ी। यह कहानी है राजस्थान के बाड़मेर जिले की। दरअसल, पुलिस ने 10 फरवरी को बाड़मेर जिले के तस्कर वीरधाराम सियाल का 2 करोड़ रुपये का बंगला, 3 लग्जरी बसें और एक क्रेटा कार जब्त की थी। हालांकि, इस पुलिस कार्रवाई के दौरान वीरधाराम सियाल घर पर नहीं था। वह उस समय अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने के लिए बिहार के गया जा रहा था। रास्ते में हादसे में उसकी मौत हो गई।

अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने कहा- ऐसी मौत की कल्पना नहीं थी
बुधवार को बाड़मेर जिले में वीरधाराम सियाल का अंतिम संस्कार हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने वीरधाराम को मददगार और खुशमिजाज बताया। लोगों ने कहा कि भले ही वह कानून की नजर में तस्कर था, लेकिन वह लोगों की मदद करने में हमेशा सबसे आगे रहता था। वीरधाराम की ऐसी मौत की किसी ने कल्पना नहीं की थी। विरधाराम ने कुछ दिन पहले बाड़मेर में दो करोड़ की आलीशान कोठी बनवाई थी। जब पुलिस उसे जब्त करने पहुंची तो घर में पूजा-अर्चना हो रही थी।

गांव में बना आलीशान मकान
बाड़मेर के तस्कर विरधाराम सियोल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इसमें विरधाराम के गांव में बने आलीशान मकान की तस्वीर और वीडियो भी वायरल है। तस्वीर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाड़मेर के एक गांव में बना यह मकान कितना आलीशान था।

विरधाराम सियोल पर कई मामले, जमानत पर था बाहर
विरधाराम सियोल बाड़मेर जिले के गाला बेरी गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ सदर कोतवाली, बायतु समेत प्रदेश के विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज थे, जिसमें पुलिस ने हाल ही में उसे गिरफ्तार किया था। फिलहाल आरोपी जमानत पर जेल से बाहर था।

अंतिम यात्रा में उमड़ी भारी भीड़
कुछ लोगों ने विरधाराम की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिस पर लिखा है कि अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ बताती है कि वीरधाराम सियोल किस तरह के इंसान थे। 10 फरवरी को एनडीपीएस एक्ट के तहत उनकी दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली गई थी। इस समय घर पर पूजा-अर्चना हो रही थी।

पुलिस कार्रवाई और कारोबार में घाटे से परेशान थे वीरधाराम
वीरधाराम के करीबी लोगों ने बताया कि वह कुछ दिनों से पुलिस कार्रवाई और कारोबार में मंदी से परेशान थे। किसी ने उन्हें सलाह दी थी कि उनके असंतुष्ट पूर्वजों का प्रकोप उन पर है। इसलिए अपने पूर्वजों को संतुष्ट करने के लिए उन्हें बिहार के गया में तर्पण करना होगा। इसके लिए वीरधाराम सोमवार शाम को अपने रिश्तेदारों के साथ सियोल से बिहार के गया के लिए निकले थे।

कानपुर के पास हादसे में दर्दनाक मौत
लेकिन इसी दौरान 11 फरवरी की सुबह 5 से 7 बजे के बीच कानपुर के पास उनकी स्विफ्ट कार का एक्सीडेंट हो गया। इसमें सवार वीरधाराम की मौत हो गई और उनके साथी घायल हो गए। वीरधाराम की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा है। वहीं कुछ लोगों ने दबी जुबान में यह भी कहा कि जैसा बोओगे वैसा काटोगे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader