---Advertisement---

Rajasthan News: बच्चों संग लापता महिला का नहीं लगा सुराग, 3-4 दिन तक पति करता रहा तलाश

---Advertisement---

जयपुर। नाहरगढ़ रोड थाना इलाके से करीब 15 पूर्व बच्चों संग लापता हुई महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस जल्द तलाशने की बात कह रही है। पुलिस ने बताया कि सुशील कुमार सिंह निवासी कल्याणपुर समस्तीपुर बिहार हाल नाहरगढ़ रोड ने रिपोर्ट दी कि मैं यहां जयपुर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महादेव के पास स्थित मकान में किराए से रहता हूं।

22 जनवरी 2025 को वह काम से शाम को वापस घर आया तो उसकी पत्नी, बेटी और बेटा घर पर नहीं मिले। मैंने 3-4 दिन तक मेरी पत्नी की तलाश करता रहा, जो नहीं मिली। उसकी उम्र 24 साल, कद पांच फीट रंग गोरा, शरीर से मध्यम है। उसने नीले रंग का सलवार सूट पहन रखा है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader