---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान की जेलों में लगातर बढ़ रही विदेशी महिलाओं और पुरुषों की संख्या, हर जिले के आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान की जेलों में बंद विदेशी नागरिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। शांत माने जाने वाले राजस्थान में विदेशी अपराधी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी और अन्य एजेंसियां ​​लगातार सतर्क हैं और इन अपराधियों पर लगातार लगाम लगा रही हैं। लेकिन इसके बाद भी इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। ज्यादातर मामलों में ये विदेशी नागरिक धोखाधड़ी, साइबर अपराध, ट्रेस पासिंग और ड्रग बेचने में लिप्त पाए गए हैं। इनके निशाने पर राजस्थान के युवा और व्यापारी हैं।पिछले महीने 20 जनवरी को पुलिस ने राजधानी जयपुर में अलग-अलग जगहों से पांच नाइजीरियन पकड़े थे। इनके साथ आठ और लोग थे। ये सभी मिलकर जयपुर के युवाओं को कोकीन और एमडी ड्रग बेच रहे थे। इनके पास से 50 लाख रुपए की ड्रग बरामद हुई थी। ये नाइजीरियन स्टूडेंट वीजा पर आए थे और इसके बाद यहां तस्करी में लिप्त हो गए। जयपुर, कोटा, उदयपुर और अन्य शहरों से कई नाइजीरियन पकड़े जा चुके हैं।

केस 2 – पहले भरोसा जीता और फिर लूटा, नेपाली नौकरों ने दिया धोखा..
जयपुर समेत कई शहरों में नेपाली नौकरों को पकड़ा जा चुका है। पिछले महीने जयपुर में बुजुर्ग महिला को निशाना बनाकर उसके 63 लाख रुपए के जेवरात व नकदी लूटने वाले नेपाली नौकरों को नेपाल सीमा से पकड़ा गया था। इनके खिलाफ जयपुर के मोती डूंगरी थाने में मामला दर्ज किया गया था। चोरी करते पकड़े गए नेपाली नौकरों की संख्या भी काफी है।

केस 3 – ट्रेस पासिंग में पकडे जा रहे पाकिस्तानी और अवैध दस्तावेजों के साथ पकडे जा रहे बांग्लादेशी..
इस बीच, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर में सैन्य गतिविधियों के आसपास पिछले कुछ महीनों में आधा दर्जन से अधिक पाकिस्तानी पकड़े जा चुके हैं। फर्जी सरकारी दस्तावेजों के साथ जयपुर व अजमेर में रह रहे बांग्लादेशी भी पकड़े जा चुके हैं।

राजस्थान की जेलों में बंद हैं 82 विदेशी
राजस्थान की जेलों में नेपाल, नाइजीरिया, पाकिस्तान के अलावा कई अन्य देशों के विदेशी भी बंद हैं। इनमें नेपाल के 33, बांग्लादेश के 12, नाइजीरिया के 11, पाकिस्तान के 9, युगांडा के 5, तंजानिया के 3, केन्या के 3, ईरान के 2, अमेरिका, मिस्र, सूडान व अफ्रीका के एक-एक विदेशी शामिल हैं। यह गृह विभाग की रिपोर्ट है। यह आंकड़ा दिसंबर 2024 तक का है।

16 विदेशी महिलाएं भी शामिल
82 विदेशी बदमाश अलग-अलग गंभीर अपराधों के आरोप में जेलों में बंद हैं। इनमें से ज्यादातर आरोपी विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में हैं, जबकि कुछ अपराधियों को कोर्ट से सजा हो चुकी है। इनमें 16 विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं, जो जयपुर और जोधपुर की जेलों में कैद हैं। ये अपराधी जयपुर, जोधपुर, अजमेर, दौसा, हनुमानगढ़, डीडवाना, बीकानेर, अलवर, उदयपुर और कोटा की जेलों में बंद हैं। इनमें से 14 विदेशी महिलाएं जयपुर महिला जेल और दो जोधपुर महिला जेल में कैद हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader