---Advertisement---

Rajasthan News: Rajsamand से सामने आया दर्दनाक मामला, मरीजों को ले जा रही बस और जीप में जोरदार टक्कर, मचा हड़कंप

---Advertisement---

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,  दिवेर थाना क्षेत्र में देवगढ़ से आमेट जाने वाले मार्ग पर जीरण मोड़ पर शुक्रवार अपरान्ह करीब तीन बजे रोगियों को ले जा रही निजी बस और जीप की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश घायलों को 108 एंबुलेंस एवं निजी वाहनों से देवगढ़ अस्पताल एवं कुछ घायलों को आमेट व राजसमंद भेजा गया। दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों, राहगीरों एवं देवगढ़ हॉस्पिटल में नगर वासियों की काफी भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायलों की सार-संभाल की। नगर में शुक्रवार को उदयपुर के एक निजी अस्पताल की ओर से पेट्रोल पंप के समीप एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में आंख एवं अन्य बीमारी के ऑपरेशन के लिए मरीजों को चिन्हित किया गया, जिन्हें निजी बस में उदयपुर अस्पताल भेजा गया।

नगर से दोपहर में बस मरीजों को लेकर उदयपुर जा रही थी तभी अपरान्ह करीब तीन बजे गणेश घाटी, जीरण मोड़ पर सामने से आ रही जीप से उसकी जोरदार भिंडत हो गई। वाहनों की टक्कर होते ही उनमें बैठे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। इससे आसपास के ग्रामीण एवं राहगीर वहां दौड़ पड़े एवं उन्हें संभाला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और बस के आगे का पहिया बाहर निकल गया। इधर, सूचना मिलते ही जीरण सरपंच चंद्रभान सिंह चुंडावत, दिवेर थाने से हेड कॉन्स्टेबल किशोरसिंह सौदा, रघुवीर सिंह सौदा एवं विकास मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे।
जीरण सरपंच ने तत्काल ग्रामीणों, राहगीरों एवं पुलिस के सहयोग से दोनों वाहनों से घायलों को बाहर निकलवाया एवं 108 एंबुलेंस चालक हरी गुर्जर के साथ एवं निजी वाहनों से देवगढ़ हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। साथ ही कुछ घायलों को आमेट एवं राजसमन्द अस्पताल भी भेजा गया।देवगढ़ अस्पताल में पहुंचने वाले 12 घायलों का डॉ. सुशील जीनगर, डॉ. अशोक कुमावत एवं अन्य चिकित्सकों व नर्सिंग स्टॉफ ने तुरंत उपचार शुरू किया। साथ ही 4 गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें राजसमंद एवं उदयपुर के लिए रैफर किया। इस दौरान देवगढ़ अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रैगर, उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार कंसारा, देवगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल गुलजार सिंह, कॉन्स्टेबल आनंद गुर्जर सहित कई लोग पहुंच गए और घायलों को हरसंभव मदद की। दिवेर पुलिस ने घटना स्थल एवं देवगढ़ अस्पताल पहुंचकर मौका कार्यवाही की।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader