---Advertisement---

Rajasthan News: नाबालिग छात्रा के शव को लेकर टोंक के लांबाहरिसिंह में मचा हल्ला, 2 घंटे तक थाणे को घेरे खड़े रहे लोग

---Advertisement---

टोंक न्यूज़ डेस्क – लाम्बाहरिसिंह के हरिसागर कुंड में दो दिन पूर्व मिले नाबालिग बालिका के शव के मामले के तीसरे दिन शुक्रवार दोपहर लोग सड़कों पर उतर आए। बालिका की हत्या का आरोप लगाते हुए सर्व समाज के लोगों ने दोपहर में बाजार बंद कर रैली निकाली और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने लोगों को गेट पर ही रोक दिया। हालांकि कुछ महिलाएं थाना परिसर में आ गई।लोगों ने मामले की सीबीआई जांच और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाम 4 बजे से 6 बजे तक थाने के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं कुछ लोगों ने कंटीले तार आदि लगाकर सड़क भी जाम कर दी। इससे रोडवेज बसों सहित अन्य कस्बों की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही दो घंटे तक ठप रही।

उधर, टोंक थाना प्रभारी के थाने पर बैठक में जाने के कारण मालपुरा के थाना प्रभारी चैनाराम बेड़ा लोगों का ज्ञापन लेने शाम करीब 5:45 बजे लाम्बाहरिसिंह पहुंचे। लोगों ने सीएम के नाम मालपुरा थाना प्रभारी चैनाराम को ज्ञापन सौंपा है। पचेवर थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने व कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद शाम करीब छह बजे लोगों ने धरना व प्रदर्शन समाप्त किया।

मंगलवार को तालाब में मिला था छात्रा का शव
बता दें कि मंगलवार सुबह सैर पर निकले लोगों ने हरि सागर कुंड में पानी की सतह पर एक शव देखा। लोगों ने इसे कुछ और समझकर नजरअंदाज कर दिया और चले गए। बाद में शव उफनते पानी में घाट के किनारे पहुंच गया। नहाने गए लोगों ने शव देखा तो उनमें हड़कंप मच गया।

लोगों द्वारा दी गई सूचना पर अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। तो यह शव नाबालिग छात्रा का था जो घटना से एक दिन पहले स्कूल गई थी। परिजनों ने उसके कपड़ों से उसकी पहचान की। उस समय भी लोगों ने इसे हत्या बताया था और पहले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी। परिजनों ने एक नामजद आरोपी का नाम भी बताया था। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम के बाद एक दिन तक शव नहीं उठाया था।

तब पुलिस ने आश्वासन दिया था कि तीन दिन में पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आज तीसरा दिन है, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर दोपहर करीब तीन बजे सर्व समाज के लोगों ने धर्मशाला में बैठक की। विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। फिर बाजार बंद करवा दिए। बाद में शाम करीब चार बजे रैली की शक्ल में थाने के बाहर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader