जयपुर। जयपुर के रामगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले शातिर ठग ऋषभ अजमेरा को गुड़गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता जावेद जोया से 7.40 लाख रुपये की ठगी की थी।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आरोपी ने KIA SONET कार के फर्जी दस्तावेज दिखाकर शिकायतकर्ता से पैसे ऐंठे। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरटीओ में कार ट्रांसफर के दौरान दस्तावेज फर्जी निकले। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्ग सिंह राजपुरोहित और सहायक पुलिस आयुक्त हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।