चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क – पुलिस ने वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए राजसमंद जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर 15 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। आरोपी ने ये सभी बाइकें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद और ब्यावर जिले के अलग-अलग स्थानों से चुराई थीं। आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी के सात मामलों में पहले ही चालान पेश किया जा चुका है।
किले के पीछे जंगल से मोटरसाइकिलें बरामद
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि गत शनिवार को अज्ञात बदमाश शहर के इंडियन बैंक के बाहर से मांडलदा थाना चंदेरिया निवासी गौरीलाल गुर्जर पुत्र मांगीलाल गुर्जर की मोटरसाइकिल चुरा ले गए। इस मामले का मामला कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने में दर्ज हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। मामले में चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए गठित टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा। ह्यूमन इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी राजसमंद जिले के देवगढ़ थाने के घाटी निवासी प्रभु लाल (25) पुत्र सुआ लाल गुर्जर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रभुलाल गुर्जर ने और भी बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर किले के पीछे जंगल से चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद की गई, जिनमें से एक मोटरसाइकिल चित्तौड़गढ़ शहर की है। शेष 14 बिना नंबर की मोटरसाइकिलें थी, जो भीलवाड़ा, राजसमंद, ब्यावर, पाली जिलों में अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थी।
सात मामलों में चालान पेश किया जा चुका है
मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रभुलाल गुर्जर पुलिस हिरासत में है। आरोपी प्रभुलाल गुर्जर के खिलाफ इससे पहले भी कई थानों में वाहन चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज हैं। ऐसे सात मामलों में न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है। आरोपी प्रभुलाल से चित्तौड़गढ़ शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कोतवाली भवानी सिंह के नेतृत्व में एएसआई लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमार और सुनील कुमार शामिल रहे।