---Advertisement---

Rajasthan News: बाइक सवार युवक को कुचलकर फ़रार हुआ ट्रक ड्राइवर, जानकारी मिलते ही वाझं चालक की तलाश में जुटी पुलिस

---Advertisement---

सिरोही न्यूज़ डेस्क- सिरोही के पिंडवाड़ा में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर अरासना गेट के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। क्यारी निवासी भैराराम पुत्र गुकाराम अपनी बाइक पर अरासना अंबाजी गेट के सामने से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि भैराराम बाइक समेत दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल मोहनलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय समाजसेवी शिवलाल प्रजापत की मदद से शव को एंबुलेंस से पिंडवाड़ा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।

पुलिस ने तुरंत मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader