---Advertisement---

Rajasthan News: असर खबर का – जिम्मेदारों ने ली सुध, जलदाय विभाग ने सीसी सड़क को किया दुरूस्त

---Advertisement---

भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा राइजिंग लाइन बदलने के दौरान खोदी गई सड़क लगभग बीस रोज बाद भी दुरूस्त नही किया गया था।  इस समस्या को लेकर 20 जनवरी के दैनिक नवज्योति अंक में मुख्य सड़क की खुदाई करके भूल गया जलदाय विभाग…इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करके मुख्य सड़क पर राहगीरों व मोहल्लेवासियों की समस्या को उजागर किया गया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग के जिम्मेदारों ने सुध ली है। जलदाय विभाग ने संवेदक द्वारा खोदी गई सड़क को दुरूस्त किया गया है। अब यहां से गुजरने वाले राहगीरों, वाहन चालकों सहित मोहल्लेवासियों को राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार बांसी में जलदाय विभाग की देई रोड पर पेयजलापूर्ति पानी की टंकी को भरने वाली राइजिंग लाइन लंबे समय से ही क्षतिग्रस्त हो रही थी। जो पानी पर्याप्त मात्रा में टंकी में नही पहुंच पा रहा था। जिससे चार जोन के मोहल्लों में पेयजलापूर्ति बाधित हो गई थी। तत्कालीन समय जिसे जलदाय विभाग ने बस स्टैण्ड़ से देई रोड़ पर लगभग 50 मीटर राइजिंग लाइन के लिए गौरवपथ की सीसी सड़क में होने से विभाग ने क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने के लिए मुख्य सड़क की खुदाई की गई थी। संबंधित विभाग ने राइजिंग लाइन बदलवाकर पेयजलापूर्ति सुचारु रूप से करवा दी। मौके पर पचास मीटर की खोदी सड़क में मिट्टी डालकर इतिश्री करके बिसर गए थे।

इससे यहां पर मिट्टी की जगह पर भारी वाहन धंस रहे थे। जो अन्य वाहन लाकर मौके से निकाला जा रहा था। वही मोहल्ले में भी कीचड़ से गंदगी हो रही थी। जिससे पैदल राहगीर सहित दोपहिया वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को दैनिक नवज्योति संवाददाता ने गंभीरता से लेते हुए प्रमुखता समाचार लिखें है। तब जाकर जनता को राहत मिली है। 

नवज्योति को दिया धन्यवाद
 दुकानदार कमल कुमार बंड, हैमराज सैनी, स्थानीय बाशिंदे शुभम कुमार चौहान, पुजारी हनुमान शर्मा, दुगार्लाल सैनी आदि ने दैनिक नवज्योति को प्रमुखता से आवाज उठाने के लिए प्रशंसा की है एवं धन्यवाद दिया है। जो उनकी समस्या का जल्द निवारण हुआ है। अब जाकर मोहल्ले में कीचड़ व वाहन धंसने की समस्या से राहत मिलेगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader