---Advertisement---

Rajasthan News: प्रधान मंत्री आवाs योजना के तहत बाकि है 10 हजार घर बनाने का लक्ष्य, डेढ़ माह के भीतर देनी होगी मंजूरी

---Advertisement---

बांसवाडा न्यूज़ डेस्क – अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह साकार हो सकता है। क्योंकि जिले में करीब 10 हजार मकान बनाने का लक्ष्य अभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित है। अगर आपने पहले से आवेदन कर रखा है तो ठीक है, नहीं तो आपको पंचायत में जाकर आवेदन करना होगा। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष में बांसवाड़ा का लक्ष्य दूसरी बार बढ़ाया है।

चालू वित्तीय वर्ष में अब लक्ष्य बढ़कर 37 हजार 526 मकान हो गया है। अभी तक सिर्फ 27 हजार 654 मकानों की स्वीकृति का लक्ष्य ही हासिल हो पाया है। ऐसे में अब 9 हजार 872 मकानों की नई स्वीकृतियां जारी की जाएंगी। यह काम जिला परिषद के अधीन संस्थाओं को चालू वित्तीय वर्ष के शेष 44 दिन में पूरा करना होगा। सबसे ज्यादा लक्ष्य गांगड़ताली में 1 हजार 83 मकानों का है, जबकि सबसे कम 605 मकानों की स्वीकृति तलवाड़ा में जारी होगी।

9 हजार से अधिक लक्ष्य शेष
प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है, जो अब 37 हजार 526 हो गया है। अब 9 हजार 872 आवास स्वीकृत कर जारी किए जाने हैं। ग्रामीणजन आवेदन कर सकते हैं। उनके आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader