---Advertisement---

Rajasthan News: फरवरी में ही जारी होगा CET का रिजल्ट, Video जारी कर दी पूरी जानकारी

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क , राजस्थान में बेरोजगारों का इंतजार इसी महीने खत्म हो जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सामान पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रेजुएशन लेवल और सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट फरवरी के महीने में जारी किया जाएगा। इसके बाद पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की अलग-अलग 23 भर्ती परीक्षाओं में हिस्सा ले सकेंगे।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- बोर्ड द्वारा सामान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया गया है। इसे रि-वेरिफिकेशन के बाद अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। वहीं, सामान पात्रता परीक्षा सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट भी अंतिम दौर में है। इसे जल्द तैयार कर इसी महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी करने की प्लानिंग है।

<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>

23 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे

CET ग्रेजुएशन और सेकेंडरी लेवल के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में होने वाली 23 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। इसमें अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

सितंबर 2024 में परीक्षा आयोजित की गई थी

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पिछले साल 27-28 सितंबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन किया गया था। इसमें 13 लाख 4 हजार से ज्यादा 144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 लाख 64 हजार 554 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

इसी तरह पिछले साल 22, 23 और 24 अक्टूबर को सामान पात्रता परीक्षा सेकेंडरी लेवल का आयोजन किया गया था। इसमें 18 लाख से ज्याद अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 15 लाख 41 हजार 310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन और सेकेंडरी लेवल के लिए साल में एक बार पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके बाद परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की वैलिडिटी 1 साल की होती थी। जिसे राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में 3 साल तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। हालांकि यह फैसला मौजूदा परीक्षा पर लागू नहीं होगा। ऐसे में भविष्य में होने वाली सामान पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की वैलिडिटी 3 साल की होगी।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader