जयपुर। महाकुंभ मेला – 2025 के दौरान बीकानेर – गुवाहाटी रेलसेवा मार्ग परिवर्तित व बीकानेर-हावडा और बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा रीशडयूल रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार महाकुंभ मेला- 2025 के दौरान बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा 12 फरवरी को बीकानेर से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर होकर संचालित होगी।
इसी प्रकार बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 12 फरवरी को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से, बीकानेर- कोलकाता साप्ताहिक रेलसेवा 12 फरवरी को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी ।