भरतपुर न्यूज़ डेस्क – भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस ने साइकिल पर जा रहे वृद्ध को बुरी तरह कुचल दिया। वृद्ध को कुचलने के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वृद्ध के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक स्कूल बस ने साइकिल पर जा रहे वृद्ध को बुरी तरह टक्कर मार दी है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद पता चलेगा कि यह किस स्कूल की बस थी।
वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। मृतक वृद्ध ने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है। उसकी साइकिल पर एक बैग लटका हुआ है। वृद्ध ने कुर्ता पायजामा के ऊपर मैरून रंग की जैकेट पहनी हुई है। मृतक की उम्र करीब 75 वर्ष होगी। पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि स्कूल बस का पता लगाया जा सके।