---Advertisement---

Rajasthan News: कोटा में केमिकल कंपनी के गैस छोड़ने से स्कूली बच्चे बेहोश, वायरल फुटेज में अपनी आँखों से देखे भयानक हादसे का मंजर

---Advertisement---

कोटा न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के कोटा में एक केमिकल कंपनी ने अमोनिया गैस छोड़ी, जिसका असर स्कूली बच्चों पर पड़ा। अमोनिया गैस निकलने के बाद लड़कियों का दम घुटने लगा और उल्टियां होने लगीं। फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। कर्मचारी बच्चों को कंधे पर उठाकर भागे। अब तक 14 बच्चे और 1 स्टाफ अस्पताल में भर्ती है।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग न्यूज़ 15 फरवरी 25, कोटा में गैस लीक से बच्चे बेहोश, सांसद रोत का सीएम पर बड़ा आरोप” width=”882″>

कोटा जिले से 40 किलोमीटर दूर गढ़ेपान में स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (सीएफसीएल) की फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। फैक्ट्री से कोई गैस लीक नहीं हुई, बल्कि कंपनी ने खुद ही अमोनिया गैस छोड़ी और फैक्ट्री बाउंड्री से गैस स्कूल तक पहुंच गई, जिससे स्कूली लड़कियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वे स्कूल ग्राउंड पर बेहोश होकर गिर पड़ीं। इस दौरान कई लड़कियों को उल्टियां भी होने लगीं। स्कूल के कर्मचारियों ने बच्चों को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

घटना को छिपाने की कोशिश कर रही कंपनी

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड का प्रबंधन इस घटना को छिपाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हादसा भयानक होने की वजह से लोगों की भीड़ जुटने लगी और मामला मंत्रियों तक पहुंच गया। सीएफसीएल फैक्ट्री के पास ही सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल है। फैक्ट्री से सुबह करीब साढ़े दस बजे अमोनिया गैस निकली। सीएफसीएल अस्पताल के डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि 14 बच्चों और एक स्टाफ को अस्पताल लाया गया। 6 बच्चों को कोटा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अब सभी की हालत पहले से बेहतर है।

इस मामले की जांच कर रहे कलेक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव का दौरा किया गया। वे फैक्ट्री भी गए और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। गैस लीक होने या निकलने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मौके पर बुलाया गया है। डीएसपी ने इस हादसे पर क्या कहा? डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे स्कूल की छात्राएं पानी लेने के लिए स्कूल परिसर से बाहर गई थीं। वापस लौटने पर उन्हें घुटन महसूस हुई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सिर्फ छात्राओं की तबीयत बिगड़ी। फैक्ट्री स्कूल की बाउंड्री से लगी हुई है।

बच्चों को कंधों पर लाया गया
स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेमंत कुमार ने बताया कि अमोनिया गैस के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। सबसे पहले 7 बच्चों को शिक्षक की गाड़ी से अस्पताल भेजा गया। फिर 5 और बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भी अस्पताल लाया गया। तीसरे चक्कर के लिए वह फिर गया। उसने 2 बच्चों को कंधों पर उठाया। यहां लाने के बाद उसका गला भी जाम हो गया, सिर भारी हो गया। चक्कर आने लगे।

स्कूल की प्रिंसिपल ने फैक्ट्री के मैनेजर से की बात
स्कूल की प्रिंसिपल रंजना शर्मा ने बताया कि सुबह की प्रार्थना चल रही थी। इसी दौरान गैस निकली, जिससे कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने फैक्ट्री के अधिकारियों से बात की। फिर फैक्ट्री से एक व्यक्ति भेजा गया। इसके बाद गैस का रिसाव कम किया गया। इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया। बता दें कि इस मामले की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ने भी ली है। इसके अलावा भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम गोचर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

इन छात्रों की तबीयत बिगड़ी
विद्या, तमन्ना, मोनिका, राधिका, दीपिका, भावना, मुस्कान, ज्योति, तमन्ना प्रजापति, कृष्णा, गायत्री, धूली, प्रियंका और सबा शेख अस्पताल में भर्ती हैं। स्कूल कर्मचारी हेमंत कुमार की भी तबीयत बिगड़ गयी.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader