---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान में अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों और दुकानदारों में हुई हाथापाई, 15 से अधिक दुकानों के हुए चालान

---Advertisement---

कोटा न्यूज़ डेस्क – कोटा के स्टेशन क्षेत्र में मंगलवार शाम को उस समय हंगामा हो गया, जब नगर निगम की टीम रंगपुर पुलिया के नीचे अतिक्रमण हटा रही थी। निगम की टीम ने जैसे ही नॉनवेज की दुकानों का अतिक्रमण हटाना शुरू किया, दुकानदारों ने विरोध करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस पर अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाकर रास्ता साफ कराया गया। इस दौरान दो दुकानें सीज की गईं, जबकि 15 दुकानदारों के चालान बनाए गए।

नगर निगम की टीम मंगलवार शाम को रंगपुर पुलिया के पास नॉनवेज समेत सड़क पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पर अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। निगम अधिकारियों और डीएसपी तरुणकांत सोमानी ने दुकानदारों को दुकान सीमा में ही दुकानें लगाने और आने वाले ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग येलो लाइन तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने के बाद रंगपुर में सड़क चौड़ी हो गई। रंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण और कंक्रीट निर्माण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। इस पर सड़क से सभी अतिक्रमण हटा दिए गए।

दुकानों के पास लाइसेंस नहीं थे
डीएसपी सोमानी ने बताया कि नॉनवेज बेचने वाले दुकानदारों के लाइसेंस चेक किए गए। दुकानदार बिना लाइसेंस के पाए गए। 2 दुकानों को सील कर दिया गया। 15 दुकानदारों के चालान किए गए। दुकानदारों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने समझाया
दुकानदारों ने नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा को मामले से अवगत कराया। व्यापारियों और प्रशासन के बीच चर्चा हुई। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस पर लव शर्मा ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि शास्त्री पार्क के पास फल विक्रेताओं और वहां ठेला लगाने वाले लोगों को जगह उपलब्ध कराई जाए।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader