जयपुर। धौलपुर की घटना के विरोध में प्रदेशभर के परिवहन निरीक्षकों ने हड़ताल शुरू कर दी है। करीब 200 उड़नदस्तों ने वाहन चेकिंग बंद कर दी, जिससे परिवहन विभाग को राजस्व हानि होगी। रविवार को अवकाश होने से कार्यालयों में कामकाज प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन चेकिंग कार्य पूरी तरह ठप रहा।
दरअसल, 2 फरवरी की रात धौलपुर एसपी ने ऑन-ड्यूटी दो परिवहन निरीक्षकों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके विरोध में यह कार्य बहिष्कार किया गया। हड़ताल को लेकर निरीक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी, संयुक्त सचिव मुक्त वर्मा सोनी और जयपुर रीजन अध्यक्ष मन्नालाल कुमावत ने डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा। डिप्टी सीएम ने परिवहन निरीक्षकों को उनकी मांगें सक्षम स्तर तक पहुंचाने और सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।