जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एटीएम से बैट्री चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया माल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरारमद की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपित रामखिलाड़ी मीणा उनियारा बनेठा टोंक हाल नैनवा बूंदी का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 31 जनवरी 2015 को परिवादी फोरू लाल गुर्जर निवासी सांगोदा देई बूंदी ने रिपोर्ट दी कि वह एक निजी सिक्योरिटी कम्पनी में काम करता है। हाल में उसकी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में है। 31 जनवरी सुबह करीब पौने चार बजे मेरे पास कम्पनी के मुख्यालाय से फोन आया और कहा कि गोवर्धन नगर विमान विहार रोड पर लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से बैट्री चोरी हो गई है। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच शुरू की और आरोपित रामखिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया।