---Advertisement---

Rajasthan News: सीकर में एक बिल्डर के मकान पर चोरों ने जमकर किया हाथ साफ़, कैश-ज्वेलरी लेकर लेकर हुए रफूचक्कर

---Advertisement---

सीकर न्यूज़ डेस्क – सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात, नकदी व घरेलू सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरों ने रात को मकान के ताले तोड़ दिए और अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। घटना सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र की है।लोसल (सीकर) निवासी सुदर्शन मिश्रा ने जिला पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका गांव सामी में पुश्तैनी मकान है जो बंद रहता है। वह मकान की देखभाल के लिए महीने में एक या दो बार आता है। सुदर्शन मिश्रा अपने परिवार के साथ जयपुर में रहते हैं और बिल्डर हैं। चोरों ने रात को सामी स्थित उनके पुश्तैनी मकान पर धावा बोला।

चोर मकान से सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, 15 हजार की नकदी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। पड़ोसियों ने मकान मालिक को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मकान मालिक मौके पर पहुंचा। मकान मालिक सीकर आया तो देखा कि मकान के बाहर से ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। घर में चोरी हो गई थी।

जिसके बाद मकान मालिक ने एसपी को रिपोर्ट देकर चोरी का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने एसपी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल योगेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader