---Advertisement---

Rajasthan News: झुंझुनू में बेखोफ घूम रहे चोर! एक ही रात में 3 हार्डवेयर की दुकानों में मचाई लूट, इतने लाख की लगी चपत

---Advertisement---

झुंझनु न्यूज़ डेस्क – जिले में चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं। लगातार चोरियां कर रहे हैं। बीती रात गुढ़ागौड़जी कस्बे में एक हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया। जिस जगह चोरी हुई, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना स्थित है।फिर चोरों ने बेखौफ होकर दुकान का शटर तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक युवक हाथ में टॉर्च लेकर चोरी करता नजर आ रहा है।

दुकान मालिक रामजश जांगिड़ ने बताया कि गुढ़ागौड़जी कस्बे में उनकी हार्डवेयर की दुकान है। सुबह 5 बजे वे टहलने गए थे। करीब 6 बजे लौटे तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। कैश बॉक्स में रखी 3 लाख रुपए की नकदी और करीब साढ़े तीन लाख रुपए का कीमती तार गायब था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी भी चेक किए गए। इसी तरह चोरों ने इंद्रपुरा और गोल्याणा में भी दुकानों को निशाना बनाया। उदयपुरवाटी पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से व्यापारी सहमे हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader